मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का आदेश जारी

कार्मिकों को एक जनवरी 2023 से मिलेगा 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता

भोपाल । मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी में कार्यरत कार्मिकों को सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान में कार्मिकों को वर्तमान में मूल वेतन पर एक जनवरी 2023 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। उन्हें कुल 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। 

गौरतलब है कि कंपनी द्वारा नियमित कार्मिकों को एक अगस्त 2022 से सातवें वेतनमान में 3 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए कुल 34 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था जिसमें एक जनवरी 2023 से 4 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए अब कुल 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान कंपनी के नियमित कार्मिकों को किया जाएगा। 

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post