भोपाल । राजधानी में क्राइम ब्रांच के द्वारा आज की गई कार्यवाही में दोराहा जाते समय तीन आरोपियों को 4 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया, गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत सवा दो लाख रुपए बताई गई है। तीनो आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपीगण गाँजा कहाँ से लाते है इस संबंध में पूछताछ जारी है ।
थाना क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखविर ने सूचना दी कि तीन लडके मोटर सायकिल है, होली फैमली स्कूल के पास रोड किनारे गाँधीनगर मे गाँजा बेंचने के लिये खडे है,सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस को तीन लडके मोटर साईकल पर बैठे दिखाई दिये जिन्हें घेरबन्दी कर नाम पता पूछा तो आगे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नौशाद खान इमलिया हसन थाना दौराहा जिला सिहोर बीच मे बैठे लडके ने अपना नाम मुबीन अली तथा पीछे बैठे लडके ने अपना नाम तोहिद अली थाना दौराहा जिला सिहोर म.प्र. का होना बताया । आरोपियों से खाकी रंग की टेप से लिपटे पैकेट को खोलकर पैकेट मे रखे काले हरे रंग के पत्तीदार नमीयुक्त गंधयुक्त पदार्थ की पहचान सूँघकर, प्रशिक्षण के आधार पर की गई तो उक्त पदार्थ गाँजा होना पाया गया आरोपीगण के द्वारा भी उक्त पदार्थ को मादक पदार्थ गांजा होना स्वीकार किया एंव मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध मे कोई दस्तावेज होना नही बताया । आरोपियो के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
इस कार्यवाही में उनि शिवभानू सिंह , उनि मितेश मुजाल्दे, सउनि पुष्पेन्द्र यादव , प्रआर सुमित शाह, प्रआर धीरज पाण्डेय,प्रआर.संतोष परिहार प्रआर योगेन्द्र पंथी, आर. राहुल गुरू ,आर राजेन्द्र राजपूत,आर शिवप्रताप,म.आर संध्या शर्मा की मुख्य भूमिका रही।
Post a Comment