जिले में 476 ग्रामों में घरेलू नल कनेक्शन

भोपाल । जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना में जिले के 476 ग्रामों में 53 हजार 479 घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं जिसमें से 43 ग्रामों में शत-प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किए गए है। 

 अधीक्षण यंत्री सुबोध जैन ने बताया कि जिले के 476 ग्रामों में एक लाख 3 हजार ग्रामीण परिवार निवास करते है। श्री जैन ने बताया कि जिले में नल जल प्रदाय योजना का कवरेज प्रतिशत 91.93 प्रतिशत है। जल जीवन मिशन के अंगर्तत क्रियान्वित नल जल योजनाओं में रेटो फिटिंग 113 स्वीकृत योजना है जिसमें से 29 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है और 84 योजनाओं की स्थिति प्रगतिरत है। श्री जैन ने बताया कि 191 नवीन योजनाएं स्वीकृत है जिसमें से 14 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है, 140 योजनाएं प्रगतिरत है। 

 अधीक्षण यंत्री श्री जैन ने बताया कि जिले में 643 शालाओं में नल से जल योजना में कनेक्शन स्वीकृत किए गए है जिसमें से 517 शालाओं में कार्य पूर्ण कर लिए गए है और 413 शालाओं में पेयजल प्रारंभ कर दिया गया है। श्री जैन ने बताया कि भोपाल जिले की 535 आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल से जल स्वीकृत किए गए है जिसमें से 427 आंगनबाड़ी केन्द्रों का कार्य पूर्ण कर पेयजल प्रारंभ कर दिया गया है। श्री जैन ने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना में महिला एचएसजी को 30 योजनाएं हस्तांतरित की गई है जिसमें से 27 नल जल योजनाओं का संचालन महिला एचएसजी द्वारा किया जा रहा है। 

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post