Bhopal । आयकर विभाग के द्वारा देश की जानी मानी कम्पनी बीसीएम समूह के कर्मचारियों के यहां पर एक साथ लगभा 40 स्थानों पर छपे डाले । सभी स्थानों पर कार्यरत कर्मचारियों और भागीदारी के मोबाइल जब्त कर जांच की जा रही है। यह आज़ सुबह बीसीएम समूह के डायरेक्टरों में राजेश मेहता, अरुण मेहता, नवीन मेहता, रोहिन मेहता व ऋषभ मेहता के साथ ही भागीदारों और रेशो डील करने वालों के घरों पर भी आयकर टीमें पहुंचीं। इंदौर में ही करीब 37 ठिकानों पर जांच जारी है। आयकर विभाग के निशाने पर इंदौर के रियल एस्टेट कारोबारी लगातार निशाने पर हैं। यह पांचवां बड़ा रियल एस्टेट समूह है जो पांच महीनों के भीतर आयकर के छापों के दायरे में आया है। बीसीएम समूह हाल ही में तब चर्चा में आया था जब देश के नामी उद्योग घराने के साथ मिलकर इंदौर में अस्पताल शुरू किया। इंदौर में शुरू हुए इस अस्पताल के लिए जमीन बीसीएम समूह ने ही मुहैया करवाई है व अस्पताल के साथ अपना नाम भी शामिल किया है।
ब्रोकरों के ठिकानों से भी जब्ती
आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने बीसीएम के संचालकों के दफ्तर और घरों से रिकार्ड, कंप्यूटर, मोबाइल आदि जब्त किए। इनके प्रोजेक्ट में संपत्ति के सौदे करवाने वाले दलालों और कालोनी व निर्माण का ठेका लेने वाले ठेकेदारों के घर-दफ्तरों पर भी दबिश थी। खजराना में एक ठेकेदार के साथ ही राजवाड़ा पर रेडीमेड गारमेंट निर्माता संजय मालानी के यहां भी आयकर की टीमें पहुंचीं। संजय मालानी के साथ उमेश डेंबला और आनंद लखोटिया के साथ दलाल गौतम जैन भी आयकर जांच के दायरे में हैं। असल कीमत छिपाकर दलालों के जरिये डायरियों पर संपत्ति के सौदे करवाने का शक है। इनमें से कुछ दलालों पर बीते समय प्रशासन ने बांड ओवर की कार्रवाई भी की थी। सूत्रों के अनुसार, आयकर ने कुछ दलालों को हिरासत में लिया है जबकि कुछ शहर से फरार हो गए।
कागज पर कम दामों में बिक्री दिखाई
प्रभात प्लाजा स्थित रेडीमेड के कारखाने पर आयकर टीमें पहुंची और शटर खुलवाकर रिकार्ड जब्त किया। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को सूचना व बीते दिनों के छापों में तथ्य मिले थे कि बिक्री कीमतों के साथ प्रोजेक्ट के लिए खरीदी जाने वाली जमीन की कीमतों में भी कागज पर कम मूल्य दिखाया जा रहा है। साथ ही कैपिटल गेन के मामले में भी गड़बड़ी है। समूह के प्रोजेक्ट के लिए बीते दिनों कुछ आयकर विभाग के अधिकारी खरीदार बनकर पहुंचे थे। कागज पर कम दामों पर बिक्री दिखाने की पुष्टि होने के बाद छापे मारे गए।
Post a Comment