गिरदावरी के आंकड़ों में दावे आपत्ति निराकरण के लिए अंतिम तिथि 4 फरवरी

भोपाल । पटवारियों द्वारा मौसम रबी 2022-23 गिरदावरी का कार्य पूर्ण करने के उपरांत सैटेलाईट इमेज, एआई आधारित संभावित फसल की जानकारी का तुलनात्मक अध्ययन किया गया, जिसमें पटवारियों द्वारा दर्ज गिरदावरी जानकारी एवं सैटेलाईट इमेज, एआई से प्राप्त संभावित सफल जानकारी में विसंगति अधिक संख्या में प्राप्त हो रही है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त भू-अभिलेख द्वारा विसंगतियों के निराकरण के लिए प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है।

 उन्होंने बताया है कि 31 जनवरी 2023 तक पटवारियों द्वारा अपलोड विसंगति निराकरण की जानकारी के आधार पर डाटा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अंतिम डाटा के विरूद्ध दावा/आपत्ति 03 फरवरी 2023 तक सारा एप/एमपी किसान एप के माध्यम से दर्ज की जा सकेगी। प्राप्त दावा/आपत्तियों का निराकरण 04 फरवरी 2023 तक संबंधित तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा सारा पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। तहसीलदार द्वारा दावा आपत्तियों के निराकरण उपरांत डाटा का अंतिम रूप दिया जाकर डाटा को लॉक कर दिया जायेगा।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post