सिर्फ 3 छात्रों पर निजी महाविद्यालय मेहरबान, केंद्र कहीं , परीक्षा दी कहीं

भोपाल । प्रदेश के बुरहानपुर जिले में विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के उपरांत निजी महाविद्यालय के द्वारा अपने ही महाविद्यालय में परीक्षा दिलाये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में तीन परीक्षार्थियों की बात सामने आई है। 

जानकारी अनुसार बुरहानपुर के सेवा सदन कालेज से जुड़ा है। बीते दिनों राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एईपी) के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा 19 जनवरी से शुरू हुई। 31 जनवरी को बीकाम का पेपर था। सेवा सदन कालेज के तीन विद्यार्थियों का केंद्र विश्वविद्यालय ने सरकारी कालेज रखा था, लेकिन उन्होंने परीक्षा अपने ही कालेज में दी। विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका विश्वविद्यालय पहुंची। तब मामले का राजफाश हुआ, क्योंकि सेवा सदन कालेज को अन्य पाठ्यक्रम का केंद्र बनाया गया था।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कालेज से पूछा तो उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने केंद्र पर नहीं जा सके। उनके भविष्य को देखते हुए परीक्षा कालेज में करवाई गई। जवाब में अधिकारी बोले कि परीक्षा के लिए केंद्र विद्यार्थी व कालेज अपने स्तर पर नहीं बदल सकते हैं। परीक्षा व गोपनीय विभाग कालेज को नोटिस देकर जवाब मांगा है। आगे से कालेज में किसी भी पाठ्यक्रम की परीक्षा नहीं करवाई जाएगी। जुर्माना भी लगाया जाएगा।

परिणाम पर लगाई रोक
निर्धारित केंद्र पर परीक्षा नहीं देने वाले विद्यार्थियों की भी विश्वविद्यालय ने गलती मानी है और इसे नकल की श्रेणी में लिया है। विद्यार्थियों से अब शपथ पत्र भरवा कर उत्तरपुस्तिकाओं में संलग्न किया जाएगा। बाद में विश्वविद्यालय इन तीनों विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका परीक्षा समिति के समक्ष रखेगा। तब तक इनके रिजल्ट जारी नहीं किए जाएंगे। 

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post