निगम अमले ने गंदगी करने वालों पर 26 हजार रूपये जुर्माना किया

 
भोपाल । नगर निगम द्वारा गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने प्रतिबंधित पाॅलीथीन के 93 प्रकरणों में 10 हजार 850 रूपये तथा गंदगी फैलाने सहित 120 अन्य प्रकरणों में 15 हजार 500 रूपये स्पाॅट फाईन वसूल किया तथा डेंगू/लार्वा के 01 प्रकरण में 100 रूपये का स्पाॅट फाईन वसूल किया। 
 इसी तारतम्य में निगम अमले ने प्रतिबंधित पाॅलीथीन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जोन क्रमांक 02 में 05 प्रकरणों में 500 रूपये, जोन क्रमांक 04 में 07 प्रकरणों में 950 रूपये, जोन क्रमांक 05 में 14 प्रकरणों में 01 हजार 400 रूपये, जोन क्रमांक 08 में 04 प्रकरणों में 400 रूपये, जोन क्रमांक 12 में 01 प्रकरणों में 100 रूपये, जोन क्रमांक 13 में 12 प्रकरणों में 01 हजार 200 रूपये, जोन क्रमांक 14 में 08 प्रकरणों में 900 रूपये, जोन क्रमांक 15 में 02 प्रकरणों में 200 रूपये, जोन क्रमांक 16 में 09 प्रकरणों में 900 रूपये, जोन क्रमांक 17 में 10 प्रकरणों में 02 हजार 200 रूपये, जोन क्रमांक 18 में 06 प्रकरणों में 600 रूपये, जोन क्रमांक 20 में 05 प्रकरणों में 500 रूपये तथा जोन क्रमांक 21 में 10 प्रकरणों में 01 हजार रूपये की राषि स्पाॅट फाईन के रूप में वसूल की। इस प्रकार कुल 93 प्रकरणों में 10 हजार 850 रूपये की राषि स्पाॅट फाईन के रूप मंे वसूल की।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post