जिले में चने के पंजीयन 25 फरवरी तक

भोपाल । जिले में रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर चना विक्रय करने के लिये पंजीयन के लिए 1 से 25 फरवरी तक कराए जा सकते है। किसानों द्वारा स्वयं के मोबाईल अथवा ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति महिला स्व सहायता समूह एफपीओए एफपीसी, केन्द्रों पर निःशुल्क पंजीयन तथा एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रों पर निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायवर केफे पर 50 रूपये का शुल्क जमा करवाकर पंजीयन कर सकते है। 1 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रातः 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक चने बिक्री के लिए पंजीयन करवा सकते हैं।
     जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने बताया कि सिकमी, बटाईदार एवं वनपट्टाधारी किसानों के पंजीयन सहकारी समिति एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रों पर किये जायेंगे। किसान का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा जब कि भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा। दस्तावेजों में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जायेगा। पंजीयन के लिये आधार नम्बर का वेरिफिकेशन लिंक मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी से या बायोमेट्रिक डिवाईस से किया जायेगा। किसान के परिवार में जिन सदस्यों के नाम भूमि होगी वे सभी अपना प्रथक प्रथक पंजीयन करायेंगे। किसान की भूमि यदि अन्य जिले में है तो उस जिले में पंजीयन कराया जायेगा। 

     जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती मालाकार ने बताया कि जिले में अलग-अलग स्थानों पर भूमि होने पर एक ही केन्द्र पर सभी भूमियों का पंजीयन होगा | किसानों को चने की फसल बेचने के लिये एसएमएस की व्यवस्था विगत वर्ष की भांति ही रहेगी। किसान उपरोक्तानुसार किसी भी केन्द्र पर जाकर भी अपना पंजीयन 25 फरवरी तक करा सकते हैं।
-

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post