भोपाल। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी म.प्र. राज्य शाखा द्वारा संचालित रेडक्रॉस चिकित्सालय में शुक्रवार 24 फरवरी को हड्डियों के घनत्व की जाँच हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रेडक्रास चिकित्सालय के अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. अंकित दघीज द्वारा लोगों की हड्डियों के घनत्व की जाँच कर परामर्श दिया जायेगा।
डॉ. अंकित दघीज ने बताया कि मानव शरीर में हड्डियां कई मिनिरल्स जैसे कैल्शियम, प्रोटीन और फास्फोरस से मिलकर बनती है। आजकल की भागदौड़ भरे जीवन में और खाने पीने की गलत आदतों के कारण हड्डियों में जरूरी मिनिरल्स की मात्रा कम होने लगती है जिसके कारण बोन डेंसिटी की समस्या का सामना करना पड़ता है। यदि व्यक्ति अपने आहार में सही मात्रा में कैल्शियम का सेवन नहीं करता है, तो उसकी हड्डियां कमजोर हो सकती हैं। हड्डियां कमजोर होने के कई नुकसान हैं, जिनमें हड्डी के आसानी से टूटने की संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक शराब या धूम्रपान का सेवन करने से भी हड्डियों पर बुरी तरह प्रभाव पड़ता है। इससे व्यक्ति की हड्डियां बहुत जल्दी कमजोर हो जाती हैैं और ऑस्टयिोपोरोसिस जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। यदि किसी व्यक्ति को थाइरॉइड संबंधी समस्या है, और थाइरॉइड ग्रंथि ठीक ढंग से काम नहीं कर रही है, तो इसका असर हडिडयों पर पड़ता है। दरअसल थाइरॉइड ग्रंथि से स्त्रावित होने वाले थाइरॉक्सनि की अधिकता होने पर हड्डियां कमजोर हो सकती हैं।
डॉ. अंकित दघीज ने बताया कि इस शिविर में कोविड मरीज जिनको जोड़ों में दर्द हो, कैंसर मरीज, 45 उम्र से अधिक महिलाओं जिन्हें हड्डियों में दर्द की समस्याएं हो, उन मरीजों की मशीन से निःशुल्क जाँच की जायेगी, इन जांच की कीमत बाजार में लगभग रूपये 2000-2500 तक है।
रेडक्राॅस राज्य शाखा के जनरल सेक्रेटरी श्री प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविरों के क्रम में रेडक्रास चिकित्सालय में दिनांक 24 फरवरी, 2023 को प्रातः 11 से सायं 5 तक हड्डियों के घनत्व की जाँच हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
Post a Comment