श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा लाइव ड्राइंग असाइनमेंट पूर्ण किया गया। जिसके निर्णायक श्र बलवंत भदौरिया रहे। माधव महाविद्यालय की डॉ रूपाली गोखले के निर्देशन में राज मौर्य, अमन, शिवांशु, स्वाति पुरोहित, तेजस भाटे, कंचन शर्मा आदि द्वारा मराठी पोवाडा की प्रस्तुति दी गई।
वैष्णवी गर्ग, तितीक्षा सैनी, पल्लवी शर्मा, स्नेहा शुक्ला, अक्षित पाल, नंदिनी मित्तल, अनुश्री तिवारी, भावना गौर, सचिन सिंह दांगी, सचिन नामदेव इत्यादि ने महायोद्धा महादजी शिन्दे महाराज पर बनाए गए अपने अपने चित्रों की प्रदर्शनी लगाई।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में हिन्दू महासभा के डॉ जयवीर भारद्वाज, सत्यजीतराव पाटणकर, एडवोकेट जयंत शितोले, एडवोकेट कृष्णदत्त दीक्षित, डॉ राजेन्द्र वैद्य, लक्ष्मण मोरे , बलवंत भदौरिया , केशव पांडे , अशोक अग्रवाल , प्रदीप जायसवाल अजीत पवार, अभय इंदुलकर , पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल , विजय गर्ग , अन्नपूर्णा नागरकर , नीलिमा शिंदे , योगेश सिंघल, आदि रहे उपस्थित थे।
Post a Comment