दर-दर भटक रहे हैं ग्रामीण
भोपाल । बैतूल में रुपया दुगना करने का झांसा देकर लोगों को ठगने का मामला सामने आया है। यहां तीन निजी कंपनियों ने हजारों लोगों को ठगा और कंपनियां भाग निकली। ऐसे करीब 20 हजार ग्रामीण हैं, जिनसे कंपनियों ने 20 करोड़ रुपये की उगाही की और दफ्तर बंद कर भाग निकलीं। इस मामले में बैतूल पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है। मुलताई, सारणी, मोरखा समेत कई इलाकों के दर्जनों ग्रामीण बैतूल पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट, एनआईसीएल निर्मल इंफ्राहोम कारपोरेशन लिमिटेड और जी लाइफ इंडिया लिमिटेड इंदौर जैसी कंपनियों ने पिछले आठ साल से उनका खूब शोषण किया है। कंपनियों ने ग्रामीणों को रुपये दोगुना करने का झांसा दिया। उनसे अपनी कंपनियों में निवेश करवाया। इन कंपनियों ने ग्रामीणों से तीन हजार से लाखों रुपये तक की रकम अपने खातों में जमा करवाई। उनसे कहा गया कि इस पॉलिसी के मैच्योर होने पर उन्हें यह रकम दोगुना और तीन गुना मिलेगी। जब मैच्योरिटी का समय आया तो कंपनी के दफ्तर ही बंद निकले। ग्रामीण अब लगातार पुलिस और अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। न तो मौके पर कंपनियां हैं और न ही उनके कोई पते-ठिकाने मिल रहे हैं। ग्रामीण दशरथ परते ने कहा कि बैतूल जिले में करीब बीस हजार ग्रामीण है जो इन तीन कंपनियों से ठगे गए हैं। कंपनियों ने उन्हें रकम डबल करने का झांसा दिया था। अब तक करीब 20 करोड़ रुपये की रकम इन कंपनियों के खातों में फंसी है। उन्होंने कलेक्टर से उनकी राशि वापस दिलाने की मांग की है।
Post a Comment