प्रदेश में जल्द बदले जाएंगे 20 से ज्यादा पुलिस अधीक्षक

 पुलिस विभाग में भारी फेरबदल की तैयारी
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए, एक ही स्थान पर ढाई साल से अधिक जो पुलिस अधिकारी पदस्थ हैं। उनकी नवीन पदस्थापना करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार 1 सप्ताह के अंदर 6 डीआईजी और 4 रेंज के आईजी बदले जा सकते हैं। इसके साथ ही लगभग 20 पुलिस अधीक्षक, जिनमें सागर रीवा सीधी विदिशा कटनी शिवपुरी राजगढ़ ग्वालियर धार उज्जैन सिंगरौली डिंडोरी देवास बैतूल हरदा खंडवा बुरहानपुर आगर मालवा, जबलपुर और टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक बदलना तय माना जा रहा है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ कई बैठकें हो चुकी हैं। अंतिम प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की स्वीकृति मिलने के बाद पुलिस विभाग मैं भारी तबादले होंगे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post