भोपाल । महापौर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के अंतर्गत सिटी प्रोफाइल व सस्टेनेबल सिटी पैरामीटर्स का निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है। इसी तारतम्य में महापौर ने बुधवार को जोन क्र. 18 एवं 19 के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था सहित सामुदायिक शौचालय, पार्क, बाजार, रहवासी कालोनी, बेकलेन आदि का निरीक्षण किया और साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने, सामुदायिक शौचालय में स्वच्छता एवं जनसुविधा को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
महापौर मालती राय ने बुधवार को जोन क्र. 18 एवं 19 के अंतर्गत पैलेस आर्चिड कालोनी, महाबली नगर, बीमाकुंज मार्केट, महाबली मार्केट, सांईनाथ कालोनी नाला, मंदाकनी कालोनी, शिरडीपुरम पार्क, गणपति इन्क्लेव, ललिता नगर मार्केट, कटियार मार्केट, गणेश नगर, फाईन फेस-2, गेहूंखेड़ा, डी.के.हनि होम्स, कोलार रोड डी-मार्ट हॉकर्स कार्नर, शिवा स्टेट आदि क्षेत्रों की रहवासी कालोनियों/बस्तियों, सुलभ जनसुविधा केन्द्रों, पार्कों, बाजारों एवं नालों आदि का निरीक्षण किया। महापौर श्रीमती राय ने साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने बीमाकुंज, ललिता नगर एवं गेहूंखेड़ा स्थित सुलभ जनसुविधा केन्द्रों का निरीक्षण कर स्वच्छता एवं जनसुविधा संबंधी व्यवस्थाओं को उच्च स्तरीय बनाने के निर्देश दिए।
महापौर श्रीमती राय ने महाबली नगर, बीमाकुंज, ललिता नगर एवं डी-मार्ट के पास स्थित हॉकर्स कार्नर का निरीक्षण किया और व्यवसायियों से चर्चा करते हुए पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों को कपड़े आदि का थैला साथ लाने हेतु प्रेरित करने, दुकानों पर दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने, बाजार क्षेत्रों में स्वच्छता बनाने रखने व अन्य लोगों को भी स्वच्छता हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया। महापौर श्रीमती राय ने गुलाब पार्क, शिरडी पुरम पार्क स्थित पार्क आदि का निरीक्षण किया और पार्कों का बेहतर रख-रखाव निरंतर बनाए रखने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने पैलेस आर्चिड, मंदाकनी कालोनी, गणपति इन्क्लेव, डी.के.हनि होम्स व गणेश नगर बस्ती के निरीक्षण के दौरान रहवासियों से चर्चा की और स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहयोग करते हुए अपने शहर भोपाल को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने तथा प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का आह्वान भी किया। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के सदस्यद्वय आर.के.सिंह बघेल व रविन्द्र यति, जोन अध्यक्ष सुनीता भदौरिया, पार्षद ज्योति मिश्रा सहित निगम के अधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment