डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध शुरू किया विरोध, मांगे पूरी नहीं होने पर 17 से काम बंद हड़ताल

भोपाल । मध्य प्रदेश चिकित्सक महासंघ के आह्वान पर बुधवार से प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा डॉक्टरों ने हाथ पर काली पट्टी बांध कर विरोध शुरू किया। गुरुवार को डॉक्टरों ने दो घंटे और शुक्रवार से इमरजेंसी सेवा समेत पूरी तरह से काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया हैं। 
मध्य प्रदेश शासकीय/स्वशासी चिकित्सक महासंघ के मुख्य संयोजक डॉ. राकेश मालवीय ने बताया कि 49 जिला अस्पताल, 13 मेडिकल कॉलेज और भोपाल गैस राहत अस्पताल के डॉक्टरों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर काम किया। यह विरोध सरकार की डॉक्टर्स के प्रति उदासीनता, न्यूनतम संसाधनों में काम कराने की नीति के विरुद्ध लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार को भी डॉक्टर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। साथ ही सुबह 10 बजे से 12 बजे तक इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी। इसके बाद शुक्रवार से डॉक्टर पूरी तरह से काम बंद हड़ताल पर जाएंगे। जिसमे रूटीन कार्य जैसे ओपीडी, इन–डोर, वार्ड राउंड इत्यादि तथा इमरजेंसी, एमएलसी, पोस्टमार्टम सेवाएं भी बाधित रहेगी। बैठक में निर्णय लिया गया है कि शैक्षणिक, NMC निरीक्षण , NABH निरीक्षण, काउंसलिंग इत्यादि में भाग नहीं लिया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post