मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल में 16 हजार से अधिक श्रमिकों का हुआ पंजीयन

आयुष्मान योजना में श्रमिकों का 5 लाख रूपए तक नि:शुल्क इलाज

भोपाल । मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल 2.0 योजना में भोपाल जिले में 16 हजार 470 श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। श्रम पोर्टल पर 17 हजार 763 पंजीयन के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 108 आवेदन विहित अधिकारी स्तर पर लंबित हैं, 547 आवेदनों का परीक्षण किया जा रहा है और 609 आवेदन निरस्त कर दिए गए है। जिले में 96 प्रतिशत श्रमिकों का पंजीयन जारी कर दिया गया है। 

 जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि नगर निगम भोपाल में 11041 जनपद पंचायत बैरसिया में 2655, जनपद पंचायत फंदा में 1857 और नगर पालिका बैरसिया में 917 श्रमिकों का मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल 2.0 में पंजीयन कर लिया गया है। 

 मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत भवन संनिर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए आयुष्मान भारत योजना में नि:शुल्क चिकित्सा का प्रावधान किया गया है।

 जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में श्रमिकों का पंजीयन कर आयुष्मान भारत योजना में नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना में प्रत्येक परिवार को प्रति व्यक्ति वर्ष में 5 लाख रूपए तक नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है।
 आयुष्मान भारत योजना में नि:शुल्क चिकित्सा के लिए नजदीकी आयुष्मान पंजीयन केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्र और एमपी आनलाईन केन्द्र पर जाकर पंजीयन कराया जा सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए जानकारी प्राप्त करने के लिए विभागीय पोर्टल http:/labour.mp.gov.in/default.aspx पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post