15 अगस्त से पहले पूरे हो अमृत सरोवर के कार्य, गांव में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन हो सुनिश्चित : ऋतुराज

विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने दिये निर्देश

भोपाल । मनरेगा योजनांतर्गत स्वीकृत अमृत सरोवर के कार्य 15 अगस्त से पहले पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें और पूर्ण न होने की स्थिति में उपयंत्री तथा सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव के विरूद्ध सख्त कार्यवाही जाएगी । मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज ने यह निर्देश सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जनपद पंचायत, फंदा की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए।
उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के विरूद्ध सख्ती बरतते हुए प्राथमिकता के आधार पर मनरेगा तथा स्वच्छ भारत मिशन योजना के कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए । आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के दृष्टिगत सभी पंचायत सचिवों को गांवों से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित किये जाने तथा उसे क्लस्टर सेग्रीगेशन शेड के माध्यम से एम.आर.एफ. सेन्टर भेजने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। 

  बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. वर्मा, परियोजना अधिकारी उपेन्द्र सिंह सेंगर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, फंदा शंकर पांसे, जिला समन्वयक संतोष झारिया सहायक यंत्री संजय खरे व एम.एल. अहिरवार सहित सम्बन्धित उपयंत्री तथ ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

दृश्य स्वच्छता पर विशेष जोर, लापरवाही करने वालों के विरूद्ध की जाएगी कार्यवाही
 समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित करते हुए सी.ई.ओ. ने कहा कि गांव में खुले में गंदे पानी का फैलाव न हो। सोकपिट व सिंगल नाली के साथ लीज पिट का निर्माण कर गंदे जल का व्यवस्थित निपटान किया जाए। नाली निर्माण कर गंदे जल की व्यवस्थित निकासी सुनिश्चित हो। नाली निर्माण के समस्त कार्य वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व (31 मार्च 2023 से पहले) पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post