चाय बेचने वाले के खाते से 1,32,520/-रूपये की धोखाधडी, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल । सायबर क्राईम ब्रान्च की टीम द्वारा फरियादी चाय वाले के खाते में लिंक मोबाइल नंबर को स्वयं के नाम पर पोर्ट करवाकर फोनपे चालू कर फरियादी के खाते से 1,32,520/-रूपये धोखाधडीपूर्वक निकालने वाले आरोपियों को झागरियाखुर्द सेे गिरफ्तार किया । 
 सायबर क्राइम ब्रान्च में फरियादी द्वारा लिखित षिकायत में पंजाब नेषनल बैंक रायसेन रोड बचत खाता से 1,32,520/-रूपये धोखाधडी पूर्वक निकालने जाने षिकायत की गई। षिकायत आवेदन में आये तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर बैंक खाता एवं धोखाधडी में उपयोग किये गये मोबाइल नंबर के उपयोगकर्तां के विरूद्व अपराध क्रमांक 08/2023 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
आरोपी का पूर्व में फरियादी के घर पर आना जाना था। उसी दौरान फरियादी के बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर की सिम आरोपी पंकज ने फरियादी के मोबाइल से निकाल ली और कुछ समय बाद उक्त सिम को स्वयं के नाम पर पोर्ट करवा लिया। सिम पोर्ट करवाने के बाद आरेापी पंकज के द्वारा उक्त सिम पर फोनपे चालू कर सह आरोपी भूपेन्द्र राय के बैंक खाते में पैसे ट्राॅसफर कर कुछ रूपये भूपेन्द्र के खाते से नगद निकाल लिये एवं कुछ रूपये स्वयं के बैंक खाते में ट्राॅसफर कर उससे नगद निकाल लिये गये।
सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात त्वरित कार्यवाही कर तकनीकि एनालिसिस से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर फरियादी के बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर पर फोनपे चालू कर फरियादी के खाते से धोखाधडीपूर्वक पैसे निकालने वाले आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त 01 बैंक पासबुक, 1 एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन, 2 सिम कोर्ड एवं 33250/-रूपये नगद जप्त किये गये है।


0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post