वैजयंती फिल्म्स ला रही है अमिताभ और प्रभास को लेकर फिल्म "प्रोजेक्ट के " ,12 जनवरी 2024 को होगी रिलीज़

मुंबई । वैजयंती मूवीज के 50 साल पूरे होने के मौके पर फरवरी 2020 में फिल्म की घोषणा की गई थी। किसी वजह से फिल्म के निर्माण में एक साल की देरी हुई। 

Project K वैजयंती मूवीज ने प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को  रिलीज़ होगी ।

बहुप्रतीक्षित साइंस फिक्शन फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर घोषणा कि फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी जैसे कलाकार ने फिल्म में अभिनय किया है। निर्देशक और लेखक नाग अश्विन, निर्माता सी. अश्विनी दत्त, मुख्य कलाकार प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, छायांकन  दानी सांचेज़-लोपेज़ है। इस फिल्म में मिकी जे मेयर ने संगीत दिया है। इस फिल्म का निर्माण कंपनी वैजयंती फिल्म्स के द्वारा किया जा रहा है। 

पूरे देश में फिल्म का वितरण यश राज फिल्म्स की कंपनी गीता कला, पेन इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जायेगा। अभी इस फिल्म के निर्माण की तिथि घोषित नहीं की गई है लेकिन रिलीज होने की तारीख12 जनवरी 2024 निर्धारित ले गई है। यह फिल्म दो भाषाओं हिंदी और तेलगु में निर्मित की जाएगी। इस फिल्म के निर्माण के लिए निर्माता  कंपनी ने 500 करोड़ खर्च होने की जानकारी दी है। 

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post