Home महापौर ने किया ‘‘पास इट ऑन मैराथन’’ का शुभारंभ byVijay sharma -January 22, 2023 0 भोपाल । महापौर मालती राय ने आर्गन डोनेशनल के प्रति जन जागरूकता हेतु आयोजित ‘‘पास इट ऑन मैराथन’’ का झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। राजधानी के बी.एस.एस. कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, प्राध्यापक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Post a Comment