भोपाल । भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यू विन पोर्टल का निर्माण किया गया है जिसमें बच्चों के नियमित टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण किए जाएंगे। यू विन पोर्टल के जरिए टीकाकरण के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल जिले को रखा गया है। देश में 65 जिलों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में यू विन पोर्टल टीकाकरण का कार्य करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि यू विन पोर्टल के माध्यम से 11 जनवरी को जिला चिकित्सालय भोपाल में सरस्वती के बच्चे को जन्म के पश्चात टीके का पहला डोज लगाया गया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोविन पोर्टल दर्ज पर नियमित टीकाकरण के लिए यू विन पोर्टल बनाया गया है जिसके माध्यम से ऑनलाइन टीकाकरण सत्रों का निर्माण किया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से डयू लिस्ट के आधार पर टीकाकरण के लिए लक्षित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा जिससे पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण सत्रों में टीकाकृत किए गए बच्चों की संख्या भी पता चल सकेंगी।
सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने बताया कि यू विन पोर्टल का प्रशिक्षण सभी मैदानी कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत पूरे जिले में पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण सत्रों का निर्माण कर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री राजेश भूषण द्वारा इस उपलब्धि के लिए प्रदेश एवं भोपाल जिले की टीम की सराहना की गई है।
Post a Comment