भोपाल । स्पीड रोलर स्केटिंग एसोसिएषन द्वारा रविवार को सेन्ट थामस कान्वेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल, भोपाल में आयोजित स्केटिंग चेम्पियन शिप-2023 में स्केटर सैय्यदा मासूमा फातिमा ने इनलाईन स्केटिंग स्पर्धा में 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग कन्या समूह, इन लाईन स्पर्धा में रिंक रेस में स्वर्ण पदक जीता तथा सैय्यदा तय्येबा फातिमा ने क्वाडर्स स्केटिंग स्पर्धा में 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग कन्या समूह, में रिंक रेस में स्वर्ण पदक जीता।
मेडल सेन्ट थामस कान्वेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल, भोपाल के प्राचार्य रेवरेंड डाॅ0 रेनी मुदम्पल्ली ने प्रदान किये।
17 वर्ष की आयु में सैय्यदा मासूमा फातिमा इनलाईन स्केटिंग खेल में राष्ट्रीय, राज्य, संभाग, जिला स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 98 पदक प्राप्त कर चुकी हैं। टी.टी. नगर स्टेडियम के स्केटिंग कोच श्री साजिद खान के मार्गदर्षन में मासूमा स्केटिंग एरिना में प्रषिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
Post a Comment