भोपाल । संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने भोपाल जिले की बैरसिया तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धमरा उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया और दवाई की उपलब्धता और पंजी का भी अवलोकन किया । संभागायुक्त ने उप स्वास्थ्य केंद्र में कायाकल्प अभियान के अंतर्गत किया जा रहे कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश एसडीएम आदित्य जैन को दिए है और कहा कि अस्पताल में बेहतर सुविधाएं और सेवाएं की व्यवस्था बनाई जाए।
श्री सिंह ने तहसीलदार बैरसिया को निर्देशित किया गया कि उप स्वास्थ्य केंद्र में भंडारित दवाइयों का मिलान स्टॉक रजिस्टर से किया जाए एवं कायाकल्प में प्रदान की गई राशि का सही उपयोग किया गया है कि नहीं ,की जांच कर रिपोर्ट संभाग आयुक्त कार्यालय को भेजे।
बाद में संभगायुक्त ने बैरसिया की ग्राम सापोआ मैं जल जीवन मिशन की नल जल परियोजना का भी निरीक्षण किया एवं ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द निराकरण हेतु निर्देशित किया ।
संभागायुक्त श्री मालसिंह ने एसडीएम को निर्देश दिए कि ग्राम सपोआ में शनिवार को जन समस्या निवारण शिविर लगाया जाए और लोगो की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
-
Post a Comment