भोपाल । जिला आपूर्ति नियंत्रक के निर्देश में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं नापतौल विभाग के नापतौल निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से श्री बी.पी. शर्मा सहायक आपूर्ति अधिकारी के निर्देशन में मेसर्स कुकवेल इंटरप्राईजेस भारत गैस एजेंसी बैरागढ़ भोपाल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में गैस एजेंसी के ऑनलाईन स्टॉक से घरेलू सिलेण्डर भरे 154 नग कम तथा घरेलू सिलेण्डर खाली 147 नग अधिक, व्यवसायिक सिलेण्डर खाली 151 नग अधिक पाये गये।
अधिक पाये गये सिलेण्डर को मौके जप्त किया गया। जांच में उपभोक्ताओं को होम डिलेवरी न दी जाकर गोडाउन से डिलेवरी दी जाना एवं होम डिलेवरी नहीं दिये जाने की रिवेट प्रदाय नहीं किया जाना पाया गया। गैस एजेंसी एवं गोदाम परीसर में स्टॉक सूची प्रदर्शित नहीं पाई गई। नापतौल विभाग द्वारा गैस एजेंसी का त्रुटिपूर्ण माप का उपयोग किया जाना पाया गया। गैस एजेंसी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर आगामी कार्यवाही के लिए भेजा जा रहा है।।
Post a Comment