Bhopal ! फरियादिया प्रीति रैकवार की रिपोर्ट पर कोलार कोलार थाना में अज्ञात तीन लडको द्वारा पल्सर मोटर सायकल से मोबाईल लूटने वालो के विरुध्द अपराध क्रं. 28/2023 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया! विवेचना फरियादिया द्वारा बताए हुलिये व घटना स्थल के आसपास लोगों से पुछताछ कर इस्तेमाल की गई पल्सर मोटर सायकल के आधार पर आरोपीगण की तलाश की गई जिसका पता थाना निशातपुरा के निवासी आरोपी 01. अंकित रावत निशातपुरा से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अंकित द्वारा अपने साथी अजय विश्वकर्मा निशातपुरा, दीपक विश्वकर्मा निशातपुरा भोपाल के साथ मिलकर 9 जनवरी 2023 को एमके एकेडमी थाना कोलार रोड से एक महिला से पल्सर बाईक चलाकर एक वनप्लस 7टी मोबाईल की लूट करना बताया जिस पर आरोपी अंकित रावत से वनप्लस 7टी मोबाईल साथी अजय विश्वकर्मा से घटना मे इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसायकल क्र. एमपी04 क्यूजे 4865 को विधिवत् जप्त किया गया तथा साथी दीपक विश्वकर्मा के साथ विधिवत् गिरफ्तार किया गया!
Post a Comment