महापौर मालती राय ने किया बी.सी.एल.एल सिटी बसों के चालको की प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ
भोपाल । महापौर मालती राय ने कहा है कि बी.सी.एल.एल के बस चालक प्रशिक्षण कार्यशाला में पूरी एकाग्रता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें और बस संचालन के समय अपने वाहन सहित यात्रियों व सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों व नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। यह विचार महापौर श्रीमती राय ने भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा यात्रियों को सुरक्षित एवं निर्बाध लोक परिवहन सेवा प्रदत्त करने के उद्देष्य से आयोजित 12 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। कार्यशाला में महापौर परिषद में यातायात एवं परिवहन के साथ संयुक्त तत्वाधान में सिटी बसों के चालकों हेतु प्रषिक्षण कार्यषाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
उक्त 12 दिवसीय प्रषिक्षण दिये जाने हेतु प्रषिक्षण कार्यषाला प्रतिदिवस प्रातः 11बजे से सांय 4 बजे तक जारी रहेगी, जिसका शुभारंभ 18 जनवरी-2023 को समय प्रातः 11 बजे भोपाल की महापौर मालती राय एवं यातायात एवं परिवहन विभाग के एमआईसी सदस्य श्री मनोज राठौर द्वारा किया जायोगा।
उक्त प्रषिक्षण कार्यषाला सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, नगर पालिक निगम भोपाल ऑटोमेटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल एवं बीसीएलएल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जायेगी। उक्त कार्यषाला अंतर्गत बीसीएलएल द्वारा संचालित सिटी बसों के 200 वाहन चालकों को 50-50 के चार बैच में कुल 12 दिवस तक प्रथम चरण में प्रषिक्षण दिया जायेगा।
कार्यषाला में सिटी बसों के चालकों को सड़क सुरक्षा (त्वंक ैंमिजल) ईंधन की बचत (थ्नमस म्ििपबपमदबल) एवं नैतिकता (डवतंस म्जीपबे) हेतु प्रषिक्षित किया जायेगा, ताकि प्रषिक्षण प्राप्त करने के उपरांत बस चालकों द्वारा भोपाल शहर के यात्रियों को सुरक्षित, सुविधानक, व्यवहार कुषल एवं निर्बाध लोक परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जा सके।
Post a Comment