भोपाल । मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा कार्यरत माटी शिल्पी, कारीगरों की पहचान के लिये उनकी इकाईयों के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इसके लिये जिले में कार्यरत माटी शिल्पी, कारीगर माटी शिल्प से संबद्ध स्व-सहायता समूह तथा उद्यमियों से आवेदन पत्र प्राप्त कर पंजीकरण हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को निर्देश प्राप्त हुये है।
जिले में कार्यरत माटी शिल्पी, कारीगर अपनी इकाई के पंजीयन हेतु आवेदन पत्र नियत प्रारूप में ग्रामोद्योग कक्ष जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है, ताकि उन्हें पात्रतानुसार शासन से प्राप्त होने वाली सुविधाओं का लाभ मिल सके।
Post a Comment