भोपाल । बिलखरिया थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा कर आरोपी राकेश अहिरवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । थाना क्षेत्र में14 जनवरी 2023 को हमीदिया अस्पताल से मर्ग दर्ज होने पर थाना पर 4/23 धारा 174 crpc का कायम कर जांच में लिया। सुबह हमीदिया में मृतक कमलेश अहिरवार का पीएम कराया जिसमे मृतक की पीठ पर चोट के निशान पाए गए बाद पीएम परिजन को शव सुपुर्द किया गया है बाद पीएम 14 जनवरी 23 को ही मौके पर पहुंचकर घंटनास्थल सुरक्षित कर FSL टीम को बुलाकर निरीक्षण कराया गया। घटना स्थल के आसपास के निवासियों और पड़ोसियों से पूछताछ की गई जिसपर पाया की घटना 12.जनवरी को रात्रि करीब 11.30 बजे मृतक का साला राकेश की मृतक से झगड़ा मारपीट हुई थी अगले दिन 13 जनवरी को मृतक की तबियत अधिक खराब होने से दोपहर में पत्नी संगीता ने परिजन को बुलाकर हमीदिया ले गए जहां मृतक को मृत घोषित किया गया
3 घटना के संबंध में आरोपी राकेश को हिरासत में लेकर उचित रीति से पूछताछ की गई जिसने बताया की उसका मृतक से रात्रि में घरेलू बातों पर विवाद हुआ और बात बढ़ने से मारपीट हुई जिसमे मृतक को आरोपी द्वारा डंडे से मारा तथा सिर को दीवार से टकराया दिया था और सुबह आरोपी सागर निकल गया था । आरोपी को अभिरक्षा में लेकर आवश्यक साक्ष्य संकलन उपरांत माननीय न्यायालय में पेश किया गया है जहां से आरोपी को केंद्रीय जेल भेज दिया है।Bमामले में थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी, सउनि सुरेश, सउनि शेर सिंह, प्रआर सुदीप, प्रआर विकास, प्रआर प्रदीप, आर विनय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Post a Comment