भोपाल । एमएसएमई क्षेत्र को उद्योग विशिष्ट प्रशिक्षित कर्मी प्रदान करने के उद्देश्य से फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री फेडरल मिनीस्ट्री ऑफ एजुकेशन एण्ड रिसर्च बीएफजेड जर्मनी सिनाडे एआईएम इंदौर एवं इण्डो जर्मन टूल रूम (आईजीटीआर) के संयुक्त प्रयास से 30 जनवरी 2023 को इण्डो जर्मन टूल रूम इंदौर में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षिण कार्यक्रम 30 जनवरी 2023 से 3 फरवरी 2023 तक चलेगा जिसमें मध्यप्रदेश के उद्योगों से 20 लोगों ने भाग लिया है। आगामी माह में इन सभी प्रशुक्षुओं को जर्मनी में भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश राय, सेवानिवृत्त आईएएस एवं चेयरमेन अलायंस ऑफ इंडियन एमएसएमई थे। कार्यक्रम का प्रारंभ श्री डी.वी. रौतेला जीएम इण्डो जर्मन टूल रूम (आईजीटीआर) इंदौर के स्वागत उद्बोधन से हुआ। इस कार्यक्रम को जेन्स केज़र परियोजना निदेशक बीएफजेड डॉ. राधाशरण गोस्वामी अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री एवं अरूणाचलम कार्तिकेयन ने ऑनलाईन संबोधित किया और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व एवं आवश्यकता के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में इंदौर से फेडरेशन के संयुक्त सचिव अखिलेश राठी एवं उपाध्यक्ष हिमांशु शाह और वीरेन्द्र पोरवाल ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में फेडरेशन के सचिव प्रवीण आचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment