भोपाल । बीएचईएल इंद्रपुरी में हॉकर्स कॉर्नर व्यापारी संघ द्वारा गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण भोपाल 26 जनवरी 2023 बीएचईएल इंद्रपुरी हॉकर्स कॉर्नर व्यापारी संघ द्वारा ध्वजारोहण हेतु मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी महागठबंधन के प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया को आमंत्रित किया गया इस अवसर पर ध्वजारोहण में स्थानीय जनसेवक पगारे जी देवेंद्र जैन पीआर नागर अमित सिंह टिल्लू भाई मोनू खान जॉनी डेविड आदि जनसेवक उपस्थित थे हॉकर्स व्यापारी संघ को गणतंत्र दिवस की सभी जन सेवकों द्वारा बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
Post a Comment