इसमें जयपुर से पधारे मुख्य अतिथि महासचिव,श्रीमान विनोद नायक जी,का सभी सदस्यों ने स्वागत किया श्री मान कमल कुमार साबु जी वरिष्ठ पत्रकार अध्यक्ष साई प्रचार मिशन सदस्य अखिल समाज सेवा दल इंदौर, श्रीमान लक्ष्मीनारायण तिवारी,ऐडवोकेट श्री पवन नरवरिया भारतीय जी सदस्य इंदौर , श्रीमान ललित चौहान जी , , श्री महेश चौहान जी सदस्य इंदौर,मो आरिफ भारतीय जी सदस्य इंदौर ,dr विजय तोमर भारतीय जी सदस्य इंदौर, श्रीमान राजेंद्र निमाड़े भारतीय जी सदस्य इंदौर से हजारों की संख्या गणमान्य सदस्य उपस्तिथ थे
गणतंत्र दिवस दिवस के दौरान जयपुर राजस्थान से पधारे महासचिवश्री विनोद कुमार नायक जी,का अखिल समाज सेवा दल सदस्य इंदौर ने स्वागत किया।
मां अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए, महासचिव विनोद कुमार नायक जी ने कहा अहिल्या माता की नगरी में इंदौर आपने मुझे बुलाकर जो सम्मान दिया उसका मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं आभार प्रकट करता हूं,
आज इंदौर में संस्था श्री गंगा सोशल फाउंडेशन एंड एजुकेशनल सोसायटी के द्वारा Nov.2022 में 2 /4 व्हीलर मेकेनिक साथियों को बीएस 6 की 2 दिनी ट्रेनिग निशुल्क दी गई थी,
जिसके आज सर्टिफिकेट (ASDC भारत सरकार द्वारा ) का वितरण किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में महासचिव अखिल समाज सेवा दल के श्रीमान विनोद नायक जी के द्वारा सभी लाभान्वित को सर्टिफिकेट दिए गए।
इस कार्यक्रम में श्री गंगा सोशल फाउंडेशन के श्री विनोद सूर्यवंशी जी , ऐड. श्री पवन नरवरिया भारतीय जी , श्री राजेंद्र निमाड़े भारतीय जी , मो आरिफ भारतीय जी के साथ श्री लक्ष्मी नारायण तिवारी जी भी मौजूद रहे। इस में विनोद कुमार नायक महासचिव अखिल समाज सेवा दल इंदौर के वरिष्ठ पत्रकारों के द्वारा स्वागत किया गया।
Post a Comment