भोपाल । केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वाटर मिशन 2047 सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुधवार को पधारे भोपाल एयरपोर्ट पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने उनका भव्य स्वागत किया ।भोपाल कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में देशभर के सभी राज्यों के सिंचाई और जल मंत्रियों का विशेष सम्मेलन वॉटर मिशन@2047 आयोजित किया जा रहा है ।
इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत भोपाल आए हैं आज 5 जनवरी को कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत इस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे ।
सम्मेलन में जल की उपयोगिता और भविष्य में जल की उपलब्धता के संबंध में विचार मंथन किया जाएगा इसमें सभी राज्यों के सिंचाई मंत्री अपने राज्यों में चल रही गतिविधियों का शोध पत्र भी प्रस्तुत करेंगे
Post a Comment