भोपाल । महापौर मालती राय लुई ब्रेल दिवस (ब्लाइंड दिवस) पर हिन्दी भवन मंे आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। कल्याण धारा जनसेवा समिति द्वारा आयोजित लुई ब्रेल दिवस के कार्यक्रम में महापौर श्रीमती राय ने नेशनल जूडो कराटे चैम्पियन के प्रतिभागियों सरिता चौरे, पूजा चौरे, रवीना यादव तथा धीरज सोनी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में जोन अध्यक्ष श्रीमती बृजुला सचान, आयोजन समिति के पदाधिकारी, प्रतिभागी तथा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Post a Comment