गौवंश की दुर्दशा चिंतनीय, दोसियो पारी कार्यवाही हो : प्रज्ञा ठाकुर

मुख्यमंत्री को सांसद ने लिखा पत्र 

भोपाल । सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गायों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मंगलवार 30 जनवरी को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने उल्लेख करते हुए बताया कि शहर के भदभदा में संचालित जीवदया गोशाला में अव्यवस्था की शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रही है। इसी आशय का समाचार 30 जनवरी 2023 को समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित भी हुआ है। गोशाला में मौजूद गौवंश की संख्या आवंटित भूमि के अनुपात में नियम विरूद्ध है। गौवंश के और संवर्धन हेतु प्रदेश सरकार अत्यंत गंभीर है। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के उपरांत भी राजधानी में गौवंश की दुर्दशा चिंतनीय व कष्ट दायक है, इसीक्रम में गौ संचालक की पूर्व में भी कई शिकायतें गौ तस्करी व उनका चमड़ा निकालकर बेचने की मिली है, जो कि अमानवीय है। इसलिए इस गौशाला के साथ प्रदेश में संचालित समस्त गौशालाओं के क्रिया कलाप की सूक्ष्मता से जाँच हो और दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाय।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post