गुना। छत्रपति शिवाजी महाराज मराठा समाज का चुनाव होटल प्रेम श्री में कृष्णराव कापसे जी एवं भानु राव निकम जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें राकेश जाधव जी को छत्रपति शिवाजी महाराज मराठा समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अध्यक्ष बनने पर राकेश जाधव जी का जगह जगह हार मालाओं और पुष्प वर्षा कर उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। और उनको अध्यक्ष बनने पर समाज द्वारा बधाइयां प्रेषित की गई। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी मराठा समाज के सभी वरिष्ठ जन, युवा वर्ग, पत्रकार गण, और समाज के सभी युवा कार्यकर्ता विशेष तौर पर मौजूद रहे।
Post a Comment