भोपाल । महापौर मालती राय ने शाहपुरा सी-सेक्टर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर श्रीमती राय ने पूजा-अर्चना भी की और उपस्थितजन को संबोधित करते हुए निःशुल्क चिकित्सा शिविर जैसे आयोजनों की सराहना करते हुए आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर पार्षद स्नेहलता रघुवंशी के अलावा राहुल कोठारी,भगवत रघुवंशी, दीप जैन सहित बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Post a Comment