भोपाल । पुलिस में नव नियुक्त आरक्षको के द्वारा पुलिस ट्रेनिंग संस्थान मे जाने के पूर्व उन्हे पुलिस लाईन नेहरु नगर भोपाल मे प्रशिक्षित किया गया और मुख्यमंत्री के प्रमाण पत्र वितरण समारोह के उपरांत उन्हे शीघ्र ही पुलिस ट्रेनिंग संस्थाओं में भेजा जाएगा। इसके पूर्व नव आरक्षको को बुनियादी प्रारम्भिक पुलिसिंग का ज्ञान तथा शारीरिक दक्षता व खेल कूद इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इसी तारतम्य मे पुरुष व महिला नव आरक्षको को पृथक-पृथक कबड्डी मैच आयोजित किये गये, जिसका पुरस्कार वितरण डीसीपी हेडक्वाटर विनीत कपूर व एसीपी लाईन विक्रम सिंह रघुवंशी द्वारा किया गया।
उपरांत नव आरक्षको द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई तथा अपनी योग्यता का परिचय दिया गया। इस कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संयोजित करने में एसीपी लाईन विक्रम सिंह रघुवंशी व आरआई दीपक पाटिल की विशिष्ट भूमिका रही। जिसकी सराहना डीसीपी विनीत कपूर द्वारा अपने उद्बोधन मे की गई तथा नव आरक्षको को देश भक्ति व जन सेवा तथा अनुशासन मे रहने व भावी प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्बंध मे संदेश दिया गया।
Post a Comment