भोपाल : जिले की फंदा ब्लॉक की ग्राम पंचायत शोभापुर में रविवार को पंच कुंडी शतचंडी यज्ञ देव आदि प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद्भागवत महापुराण साप्ताहिक कथा के शुभ अवसर पर गांव के प्राचीन शिव मंदिर से 151 कलश के साथ बैंड बाजे, ढोल नगाड़े आतिशबाजी के साथ ग्राम के मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर समाप्त हुई, कलश यात्रा में क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा उपस्थित होकर यात्रा में चले। भोपाल जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति चंद्रेश सुरेश राजपूत ने बताया कि ग्राम के मंदिर में ग्रामीणों के सहयोग से पंच कुंडी शतचंडी यज्ञ देवादी प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथावाचक पंडित हरिओम रावत जी पिपरिया श्री धाम वृंदावन वालों के श्री मुख से प्रतिदिन 22 जनवरी से समय दोपहर 1:00 से 4:00 बजे तक सुनाई जाएगी। यज्ञचार्य पंडित कमलेश शास्त्री के द्वारा आचार्य पंडित रोहित दुबे जी के साथ मंत्र उच्चारण विधि विधान पूजा पाठ के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की जाएगी। कलश यात्रा के अवसर पर बग्गी में सवार पंडित हरिओम रावत जी एवं घोड़ों पर कन्याएं पगड़ी बांधकर सवार थी ।भारी संख्या में महिला पुरुष पगड़ी बांधकर नृत्य करते हुए भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। ग्राम के मुख्य मार्गों पर ग्रामीणों ने फूल वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।
Post a Comment