भोपाल । महापौर मालती राय वार्ड क्र. 52 अंतर्गत बावड़िकया कला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित हुई और व्यास पीठ एवं जगद्गुरू जी की पादुकाओं की पूजा-अर्चना की। अपेक्स बैंक एम्पलाईज को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी सहयोग विहार बावड़ियाकला द्वारा श्रीमद् जगद्गुरू रामानन्दाचार्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री श्री वल्लाभाचार्य जी महाराज पीठाधीश्वर श्री रामहर्षण मैथिल सख्य पीठ श्री अयोध्या धाम के मुखार्बिंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 15 जनवरी 2023 से 21 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
Post a Comment