युवक की हत्या , आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
ग्वालियर । तिघरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलैथ रोड से शुक्रवार को कुछ लोग गुजर रहे थे। यहां सड़क किनारे कपड़े में बंधी हुई लाश पड़ी थी। लाश देखकर लोगों में खलबली मच गई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीएसपी ग्वालियर सर्किल संदीप मालवीय, तिघरा थाना प्रभारी सुरेश सिंह कुशवाह फोर्स के साथ पहुंचे। कपड़ा खोलकर देखा तो युवक के मुंह से खून निकल रहा था। उसके गले पर फंदे के निशान थे। इतना ही नहीं उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे। सीएसपी मालवीय ने बताया कि युवक की हत्या की आशंका है, क्योंकि उसके गले पर फंदे के निशान हैं। यहां लाश फेंकी गई है, आशंका यह है कि उसकी हत्या कहीं और की गई होगी और इसके बाद उसकी लाश यहां फेंकी गई। एक प्लास्टिक का बोरा भी मिला है, पहले उसमें लाश को रखा इसके बाद कपड़ा लपेट दिया गया। मृतक की पहचान के लिए सभी थानों को सूचना दे दी गई है। जिससे जो लोग गुमशुदा है, उनके स्वजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शिनाख्त कर लें। मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। एक टीम सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। सीएसपी मालवीय ने यह भी बताया कि मृतक के एक हाथ पर राज लिखा हुआ है।
Post a Comment