भोपाल । हिंदी भवन में रविवार को तूलिका संस्था की ओर से तूलिका मिसेज एमपी कंपटीशन हुआ इसमें मुख्य अतिथि एक्ट्रेस जाए बच्चन की मां समाजसेविका इंदिरा भादुड़ी मौजूद थी। शो की ग्रूमिंग रविंद्र माथुर ने की। तूलिका की संस्थापक अध्यक्ष विनीता श्रीवास्तव द्विवेदी ने बताया कि शो में प्रदेश की 15 फाइनली ने पार्टिसिपेट किया इसमें 40 से कम उम्र की कंचन शर्मा और 40 से ज्यादा में इंदौर की कामाक्षी पालीवाल विनर बनी.!मिसेज एमपी की विनर बनीं कंचन शर्मा ने बताया की मेहनत करके हम लोग किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं।हमेशा कुछ नया और खास करना चाहिए जीवन में।एक अच्छा संदेश जाए जिससे सभी की प्रतिभा सामने आए।
Post a Comment