भोपाल । महापौर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के अंतर्गत सिटी प्रोफाइल व सस्टेनेबल सिटी पैरामीटर्स का निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है। इसी तारतम्य में महापौर श्रीमती राय ने जोन क्र. 21 के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने निर्देश दिए ।
महापौर मालती राय ने मंगलवार को प्रातः स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत सिटी प्रोफाइल एवं सस्टेनेबल सिटी पैरामीटर्स का जोन क्र. 21 के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों का निरीक्षण किया। महापौर श्रीमती राय ने बड़े तालाब के किनारे स्थित शीतलदास की बगिया घाट की साफ-सफाई व्यवस्था को निरंतर बनाए रखने, घाट की आवश्यकतानुसार मरम्मत कराने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जाए। महापौर श्रीमती राय ने बोट क्लब क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए सड़क किनारे की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग्स बनवाने के निर्देश दिए। श्रीमती राय ने न्यू मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए टॉप एण्ड टाउन स्क्वेयर एवं अन्य स्थानों पर क्षतिग्रस्त टाईल्स की मरम्मत कराने, साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती राय ने स्थानीय व्यवसायियों व नागरिकों से भी संवाद किया और दुकानों पर दो डस्टबिन आवश्यक रूप से रखने और दुकानों से निकलने वाला कचरा सदैव डस्टबिन में ही डालने की समझाइश दी। महापौर श्रीमती राय ने नागरिकों एवं व्यवसायियों का आह्वान किया कि वह स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय योगदान दें और अपने शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर एवं प्लास्टिक मुक्त शहर बनाएं। इस दौरान महापौर परिषद के सदस्यगण आर.के.सिंह बघेल व जगदीश यादव, पार्षद आरती अनेजा, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राजीव सक्सेना सहित अन्य पार्षदगण एवं निगम के अधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment