भोपाल । राजधानी में मां वैष्णो धाम आदर्श नो दुर्गा मंदिर पर गुप्त नवरात्रि महोत्सव में शतचंडी पाठ का रविवार को हवन संपन्न हुआ। मंदिर के व्यवस्थापक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि आदर्श नो दुर्गा मंदिर पर चारों नवरात्रि में शतचंडी पाठ होता है और वैदिक विधि विधान से वैदिक आचार्यों के नेतृत्व में पूजन अर्चन किया जाता है । यहां मां भगवती समस्त मनोकामना को पूर्ण करती है। भक्त अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ज्योत प्रज्वलित करवाते हैं इस गुप्त नवरात्रि में 21 ज्योति प्रज्ज्वलित की गई थी आज सचचंडी पाठ समापन के साथ हवन संपन्न हुआ 9 दिन समस्त देवियों का दिनों के अनुसार पूजन अर्चन किया गया गुप्त नवरात्रि महोत्सव का कल समापन होगा।
Post a Comment