भोपाल । स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग व महापौर मालती राय ने वार्ड क्र. 69 अंतर्गत अशोका गार्डन स्थित स्वामी विवेकानन्द पार्क में स्थापित स्वामी जी की प्रतिमा तथा वार्ड क्र. 58 के गौतम नगर में स्थापित स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उपस्थितजनों को स्वामी जी की जयन्ती की शुभकामनाएं देते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। उक्त अवसरों पर जोन क्र. 12 के अध्यक्ष विमलेश ठाकुर, वार्ड क्र. 69 के पार्षद सूर्यकांत गुप्ता, वार्ड क्र. 58 के पार्षद राकेश यादव, पूर्व पार्षद प्रकांत तिवारी सहित अनेक पार्षदगण व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Post a Comment