ग्राम रातीबड़ में श्री शिव शक्ति हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा की निकली भव्य कलश यात्रा

भोपाल । जिले ग्राम रातीबड़ में सोमवार 30 जनवरी 2023 को श्री शिव शक्ति हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा समारोह शतचंडी महायज्ञ एवं श्री बाल्मीकि राम कथा के प्रारंभ में ग्राम के प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर निर्माण समिति स्वर्गीय श्री देवी प्रसाद राजोरिया जन उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अजय राजोरिया ने बताया कि आज समिति के सदस्यों के सहयोग से सामाजिक बंधुओं ने शिव शक्ति हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना के लिए शतचंडी महायज्ञ एवं श्री बाल्मिक राम कथा का आयोजन 30 जनवरी से 5 फरवरी तक स्थान श्री खेड़ापति हनुमान धाम रातीबड़ में कथा का समय तो फिर 2 से 5 बजे तक प्रतिदिन कथावाचक यज्ञ चार्य आचार्य श्री राजेश जी रावत के श्री मुख से श्रवण किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा गणेश पूजन के साथ 251 कलर्शो के साथ में घोड़ा बग्गी बैंड बाजों के साथ गांव के मुख्य मार्गो से होती निकली ग्रामीणों ने आतिशबाजी चलाकर फूल बरसा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। कलश यात्रा मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। कथा में भारी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण जन उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post