भोपाल । महापौर मालती राय ने आई.एस.बी.टी. स्थित महापौर कार्यालय में विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की और पार्षदों से उनके वार्ड क्षेत्र के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। गुरूवार को आयोजित समीक्षा बैठक में श्रीमती राय ने हुजूर विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों से उनके वार्ड क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की तथा क्षेत्र की समस्याओं को भी सुना और जल्द ही समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्यगण रविन्द्र यति एवं आर.के.सिंह बघेल सहित हुजूर विधानसभा क्षेत्र के पार्षदगण उपस्थित थे।
Post a Comment