होशंगाबाद स्टेशन का नाम बदला, अब "नर्मदापुरम" नाम से जाना जाएगा

 भोपाल ।  पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के होशंगाबाद रेलवे स्टेशन के नाम परिवर्तन की अधिसूचना जारी हो गई है। अब यह स्टेशन "नर्मदापुरम" के नाम से जाना जाएगा। स्टेशन का नाम बदलने के साथ ही स्टेशन कोड भी बदल गया है। नर्मदापुरम स्टेशन का कोड NDPM रहेगा।
    ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा होशंगाबाद जिले का नाम नर्मदापुरम घोषित करने के बाद से ही होशंगाबाद स्टेशन का नाम भी नर्मदापुरम करने की मांग उठ रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए इस स्टेशन का नाम बदलने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए अधिसूचना जारी हो गई है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post