भोपाल । जगद्गुरू श्री रामभद्राचार्य के सानिध्य में महापौर मालती राय ने निःशुल्क कैंसर जांच उपचार जागरूकता शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। शिवाजी नगर स्थित सुभाष उत्कृष्टता विद्यालय में आयोजित शिविर में महापौर श्रीमती राय ने कैंसर जैसे रोगों की निःशुल्क जांच एवं उपचार हेतु जागरूकता उत्पन्न करने के लिए आयोजकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिविर आयोजन समिति के सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Post a Comment