भोपाल!! शहर के कोलार में झुग्गी को हटाये जाने उपरांत प्रशासन के द्वारा विस्थापन की व्यवस्था कराये जाने को लेकर आज ज्ञापन दिया! विधायक व कॉंग्रेस नेता पी सी शर्मा ने बताय कि कोलार तिराहे के गरीब झुग्गीवासीयों एवं दुकानदारों के साथ अन्याय ठण्ड में झुग्गी, दुकान वगैरह व्यवस्थापन के तोड़ी gai जो गरीब जनता के साथ अन्याय है । कोलार तिराहे से सटी झुग्गीयां एवं दुकाने वगैरह व्यस्थापन के जिला प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा 1 माह पूर्व तोड़ दी गई ।
उल्लेखनीय है कि 50 वर्षो से रह रहे झुग्गी वालों के पास 1984 के पट्टे है और हर सरकार ने पट्टा ko नवीनीकरण किया । चूंकि 6 लेन पी.डब्ल्यू डी की सड़क बनना है इसलिए झुग्गीवासी एवं दुकानदार स्वतः तैय्यार हो गये वैकल्पिक स्थान पर व्यस्थापन के लिए जिला प्रशासन एवं पीडब्ल्यूडी ने 2 जगह बताई ! वहां पर सीमांकन कर चूने की लाइन भी डाल दी फिर पलट गये.! प्रशासन ने ये भी कहां कि पीडब्ल्यूडी से झुग्गी निर्माण के लिये मुआवजा दिलवायेगे । कभी प्लाट की बात दुर्गानगर में कभी श्याम नगर में मकान की बात कर गुमराह करते रहे पर 1 माह बीतने के बाद भी कोई निर्णय नहीं ले पाये जबकि पार्षद प्रवीण सक्सेना. ने कहा कि मैंने स्वयं मौके पर रहकर सब सहमति बनाई फिर भी गरीब लोग सड़क पर है! जबकि जिला कलेक्टर ठण्ड की वजह से स्कूल बन्द कर देते है पर स्कूल जाने वाले बच्चों के मकान ठण्ड में तोड़कर बेघर कर देते है वगैर किसी वैकल्पिक व्यस्थापन के इस रूप प्रक्रिया में 1 माह बीत गया । जबकि 6 लेन सड़क सभी चाहते है पर उत्तराखंड में जोशी मठ की तरह भोपाल के गरीबों के साथ सरकार
अन्याय न करे । इनके आवास व रोजगार की व्यवस्था तुरन्त करे तुरिन्त रहवावासीयों को प्लाट देकर 2-2लाख रूपये का मुआवजा तथा दुकानदारों को जगह व 50-50 हजार रूपये का मुआवजा दें।
0000000000
उप निरीक्षक तथा आरक्षकों का दीक्षांत समारोह 13 जनवरी को
भोपाल ! पुलिस अधीक्षक/ उप निदेशक, मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भोपाल ने बताया कि उपनिरीक्षक 91-बी सत्र तथा नव आरक्षकों का संयुक्त दीक्षांत समारोह 13 जनवरी को मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भौरी भोपाल स्थित परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। संयुक्त दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला सुरक्षा प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव होंगी। समारोह में मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेंगी तथा परेड का निरीक्षण करेंगी।
Post a Comment