भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल से छतरपुर के लिए रवाना हुई। छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा के पास भीषण दुर्घटना में घायल युवक को मदद करने के उद्देश्य सांसद साध्वी का काफिला रुका। युवक की बाइक रेत से भरी ट्रॉली से टकरा गई थी। जिससे युवक गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा हुआ था। माननीय सांसद ने मानवीयता का परिचय देते हुए तत्काल पुलिस को सूचित कर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि युवक की दोनों आंखें बाहर निकल आई थी।
Post a Comment