भोपाल । राजधानी में करणी सेना परिवार द्वारा सर्वसमाज को साथ लेकर 8 जनवरी 2023 को जम्बुरी मैदान में जन आन्दोलन किया जा रहा है। करणी सेना परिवार पिछले 7 वर्षो से लगातार आन्दोलन और ज्ञापन के माध्यम से स्वर्ण समाज और सर्व समाज की मांग को उठाते आये है जिसमें कई सफलताएँ भी मिली लेकिन अभी भी कई मांगे अधूरी है। पूर्व में रतलाम, उज्जैन व इन्दौर सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों, नगर व ग्राम स्तर पर आन्दोलन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया । वर्तमान में भी 6 माह पूर्व करणी सेना परिवार ने 8 जनवरी जनआदोलन की घोषणा की थी जिसको लेकर पूरे प्रदेश में स्वाभिमान यात्रा निकाली जा रही है । इस यात्रा का प्रारंभ महाराणा प्रताप की जन्मस्थली कुम्भलगढ़ से की गई थी जिसमें म.प्र. के लगभग सभी जिलो का भ्रमण कर लोगो को जगाने का काम किया । 22 सूत्रीय मांगों को लेकर जनमानस को जाग्रत कर क्रांति की शुरूआत की है जो म.प्र. के साथ-साथ सम्पूर्ण भारत में पहुंच चुकी है। इस क्रांति को सर्वसमाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है इस वजह से सरकार और सरकार बैठे लोगों में आन्दोलन की विशालता के अनुमान से घबराहट पैदा हो रही हैं ।
Post a Comment